चरस स्मैक ड्रग्स हेरोइन कोकीन इंजेक्शन की लत सरलता से कैसे छोड़ें

Natural Herbal & Homeopathy Medicine
 
 चरस स्मैक ड्रग्स नशा मुक्ति दवा 
Charas Smack De-addiction Medicine
 
चरस स्मैक ड्रग्स नशा मुक्ति दवा' नेचुरल हर्बल एवं होम्योपैथी दवा है। जो नशे की लत के कारण नाड़ी परिसंचरण एवं मांसपेशियों में बनी अस्थिरता व शिथिलता को फिर से सुचारू करने का कार्य करती हैं। जिसकी वजह से 7 दिन बाद ही नशा करने वाले व्यक्ति का मानसिक संतुलन  धीरे-धीरे ठीक होने लगता है और मस्तिष्क नॉर्मल तरीके से वापस काम करने लगता है तथा मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दर्द तकलीफ बेचैनी अनिद्रा आदि समस्याओं से राहत मिलने लगती हैं। 100% नेचुरल होने की वजह से इसकी आदत नहीं लगती है और 10 दिन बाद से नशे का आदि व्यक्ति स्वतः ही दवा की मात्रा को कम करने लगता हैं। नशे की लत से जूझ रहा व्यक्ति नियमित 30 दिन दवा खाकर नशा मुक्त जीवन जी सकता है।
 कई नेचुरल औषधियों के समायोजन से बनी तरल रूप में यह दवाई, नाड़ी तंत्र एवं मांसपेशियों में पहुंचकर नशे के कारण जमा हुए विष के प्रभाव को समाप्त कर उन्हें शक्ति प्रदान करती है और चरस, स्मैक ड्रग्स, चिट्टा, कोकीन, हेरोइन आदि के नशे से परेशान दृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति सरलता से हमेशा के लिए व्यसन मुक्त हो सकते हैं।

स्वेच्छा से सरलता  पूर्वक छोड़ें  
इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसे नियमित रूप से नियमानुसार लेने से सरलता पूर्वक चरस स्मैक के नशे की आदत छुट जाती है। स्वेच्छा से नशा छोड़ने वाले व्यसन पीड़ित लोगों के लिए सिर्फ एक ही कोर्स में उपरोक्त नशे की लत से छुटकारा मिल जाता है।
 
यह किस प्रकार कार्य करती है
इस दवाई के सेवन से किसी भी प्रकार का दर्द तकलीफ, बेचैनी, घबराहट, उल्टी दस्त या नीन्द नहीं आने जैसी कोई परेशानी नहीं रहती है 

यह नशे के आदी व्यक्ति के शरीर और दिमाग का सन्तुलन फिर से सामान्य करने का कार्य करती है। 

सिर्फ 10 दिन बाद ही नशे का आदी व्यक्ति सामान्य होने लगता है और दवाई की मात्रा को धीरे-धीरे कम किया जाता है। 

केवल 30 दिनों के भीतर ही चरस, स्मैक ड्रग्स एवं हेरोइन आदि की लत सरलता पूर्वक छूट जाती है।

 
यह खास क्यों है
इस दवाई की आदत नहीं पड़ती है, बल्की नशेड़ी व्यक्ति का शरीर एवं दिमाग का संतुलन फिर से सामान्य हो जाता है तथा स्मैक ड्रग्स के आदी व्यक्तियों को सामान्य तरीके से स्मैक के व्यसन से मुक्ति मिल जाती है, इसमें ऐसी कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं है, जो शरीर को हानि पहुँचाती हो। इसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जैसे भी गुण विद्यमान है, जो कि नशे की बीमारी से लड़ने के अलावा स्फूर्ति का एहसास भी कराती है। 
 
व्यसन  मुक्त  जीवन  जीना आसान 
स्मैक के आदी व्यक्ति का दिमाग एवं शरीर का संतुलन बिगड़ सा जाता है। नियमानुसार एन्टी ड्रग्स नशा मुक्ति आयुर्वेदिक दवाई लेने से बिना परेशानी के तथा बिना भर्ती के ही चरस, स्मैक ड्रग्स, कोकीन,चिट्टा, एवं हेरोइन आदि की आदत छुट जाती है। और नशे की लत से परेशान व्यक्ति का जीवन चक्र बदल जाता है।
इस दवाई को खाने के बाद नशे की तलब नहीं आती है, और धीरे - धीरे इच्छा कम होने लगती है।
इस दवाई से चरस, स्मैक ड्रग्स, कोकीन, चिट्टा, एवं हेरोइन आदि की लत आसानी से छुट जाती है और जीवन जीना आसान हो जाता हैं।
             
स्मैक ड्रग्स के दुष्परिणाम
स्मैक का नशा आदमी के शरीर का संतुलन चक्कर बिगाड़ देता है। यह धीरे धीरे दिमाग की नसों को शिथिल एवं शरीर को कमजोर कर देता है। 
स्मैक की अधिक आदत मानव मष्तिस्क को धीरे-धीरे विनष्ट भी कर सकती है, इन पदार्थों का सेवन मानव समाज के लिए बहुत ही घातक है।  इस व्यसन के आदी व्यक्ति एवं उसका परिवार बर्बादी के करीब पहुंच की स्थिति में आ जाता है। इन पदार्थो के सेवन से स्वयं नशेड़ी व्यक्ति एवं उसका परिवार काफी परेशान रहता हैं।
 
पीड़ित को स्मैक ड्रग्स नहीं मिलने पर
स्मैक के आदी लड़के लड़कियां इस व्यसन को पाने के लिए आखिरी स्थिति में चोरी, हत्या जैसी घटिया कार्य करने के लिए भी हिचकिचाते नहीं है और वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। एस नशे के आदी व्यक्ति का दिल दिमाग एवं शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है, एन्टी ड्रग्स नशा मुक्ति आयुर्वेदिक दवाई से बिना परेशानी के चरस, स्मैक मुक्ति का कारगर इलाज होता है, जिससे कई लोगों का जीवन चक्र बदला है।
 
हमारा उद्देश्य
''अम्बे अयुर्वेदम्'' मानव सेवा  के भाव से सस्ती एवं सुलभ नशा मुक्ति दवाई उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। एवं दूर - दराज के लोगों को भी इस  सेवा का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती हैं। 
'' नशा मुक्त आम जन '' 
'' नशा मुक्त इण्डिया '' ही हमारी सोच हैं।
 
केवल स्वेच्छा से दवा खाकर छोड़ने वाले ही सम्पर्क करें
 
        Anti Drugs Herbal Medicine Package
 

                     घर बैठे भी आर्डर कर सकत हैं।
                             कोर्स की कीमत
                                3150/- रुपये
 
                             घर बैठे प्राप्त करें
 
                 Ambe Ayurvedam  
  Bundi (Raj.) Mobile 8209631516



टिप्पणियाँ