*तम्बाकू गुटखा बीड़ी सिगरेट सरलता पूर्वक छोड़ें*
Natural Herbal & Homeopathy Medicine
Rid-drugs
(तम्बाकू मुक्ति दवा)
यह प्राकृतिक ओषधियों से निर्मित तम्बाकू मुक्ति दवाई है, जो तम्बाकू की लत से परेशान लोगों के लिए एक कामयाब नुस्खा है। यह बहुत ही कम समय में तम्बाकू से सम्बन्धित जैसे जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, आदि मादक पदार्थों से मुक्ति दिलाती है। यह तम्बाकू की लत को इतने कम समय में छुड़ाने वाली भारतवर्ष की पहली एक मात्र तरल मेडिसिन है। इस दवाई का 60ML पैक बड़े ड्रोपर में उपलब्ध है, जिसकी वजह से यह शत-प्रतिशत परिणाम देने में सक्षम है।
स्वेच्छा से सरलता पूर्वक छोड़ें
गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू की इच्छा होने पर नियमित रूप से इस दवाई के पांच बूँद जीब पर डालने या एक कफ पानी में मिला कर लेने से तम्बाकू व धुम्रपान की इच्छा नहीं होती है फिर भी तम्बाकू चबाते है या धुम्रपान करते है तो अजीब सा लगता है और थोड़ा प्रयास करने से ही धूम्रपान के आदी व्यक्तियों का बीड़ी सिगरेट तम्बाकू गुटखा जैसे पदार्थ 15 से 20 दिन की अवधि में सरलता पूर्वक छूट जाते है।
विशेषता :-
तम्बाकू मुक्ति दवा'' को नियम पूर्वक लेने से तम्बाकू गुटखा बीड़ी सिगरेट आदि की इच्छा नहीं होती है।
इन मादक पदार्थों की तलब नहीं आती है और तम्बाकू से सम्बन्धित चीजों का सेवन करने पर अच्छा नहीं लगता है।
यह बहुत ही कम समय में तम्बाकू की लत से मुक्ति दिलाती है।
इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
यह 100% नेचुरल मेडिसिन है।
इस दवाई के सेवन से तम्बाकू के आदी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और सरलता से तम्बाकू धुम्रपान से छुटकारा मिल जाता है। स्वेच्छा से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा छोड़ने वालों के लिए सिर्फ एक ही कोर्स में धूम्रपान की लत से छुटकारा मिल जाता है।
इसमें ऐसी कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं है ,जो शरीर को हानि पहुँचाती हो।
हमारा उद्देश्य
''अम्बे आयुर्वेदम्'' मानव सेवा के भाव से सस्ती एवं सुलभ नशा मुक्ति दवाई उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। एवं दूर - दराज के लोगों को भी इस सेवा का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती हैं।
'' नशा मुक्त आम जन ''
'' नशा मुक्त इण्डिया '' ही हमारी सोच हैं।
'' नशा मुक्त आम जन ''
'' नशा मुक्त इण्डिया '' ही हमारी सोच हैं।
केवल स्वेच्छा से दवा खाकर छोड़ने वाले ही सम्पर्क करें।
''तम्बाकू मुक्ति नेचुरल दवाई''
घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं
एन्टी तम्बाकू दवाई की कीमत
घर बैठे प्राप्त करें
मात्र 735/- रूपये
Ambe Ayurvedam
Bundi (Raj.) Mobile 8209631516
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें